ट्रैफिक पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, नगदी-ज्वेलरी से भरा पर्स लौटाया


 इटावा। कड़ी मेहनत और लंबी ड्यूटी की थकान इटावा के पुलिसकर्मियों का जोश कम नहीं होने देती। जनता से जुड़कर इटावा पुलिस जिस तरह काम कर रही है, इसके चर्चे चौतरफा हो रहे हैं।

ताजा मामले को ही लें, तो कोतवाली थाना क्षेत्र के इंस्पेक्टर आई.डी. सिंह व ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल गुड्डू सिंह चंदेल शास्त्री चौराह पर अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद थे, तभी उन्हें सड़क से एक महिला का पर्स मिला जिसे चेक करने पर पर्स में 10,000 रुपये की नकदी व ज्वेलरी के साथ पर्स में वी मार्ट का बिल मिला। इस बिल पर अंकित मोबाईल नंबर पर कॉल करके ट्रैफिक पुलिस ने महिला को शास्त्री चौराहा बुलाकर उनसे पूछताछ की। पूछताछ में पर्स महिला का ही होना पाया और बातचीत की सुनिश्चितता के बाद नकदी-ज्वेलरी का पर्स महिला को ससम्मान लौटाया। दोनों ही पुलिसकर्मियों की इस कार्यप्रणाली के लिए जमकर सराहना की जा रही है। शहर में पुलिस की आम आदमी को सहयोग की समर्पित सेवा और पुलिसकर्मियों की इसी समर्पण के चलते इटावा पुलिस पर लगातार जनता भरोसा जता रही है। जिसके चलते न केवल क्राइम रेट में सुधार देखने को मिल रहा है, बल्कि जनता भी बढ़-चढ़ कर पुलिस और प्रशासन का सहयोग कर रही है।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment