झालावाड़। शहर की पुलिस ने आम जन में कोरोना महामारी से बचाव और उपायों को लेकर जागरुकता अभियान चलाया। इस संबंध में शहर पुलिस ने ताजा स्वास्थ्य संकट का सामना करने के लिए जनता को जागरुक करने का बीड़ा उठाया है।
शहर पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक इस संबंध में रैली निकाल कर बैनर और पोस्टर के जरिए शहर वासियों को अवगत करवाया गया कि कोरोना से बचाव के लिए अपने शहर, अपने प्रशासन, अपने परिवार और अपने निकटतम लोगों का सहयोग करें। मास्क पहनें, दूरी बनाए रखें और पूरी सकर्तता बरतें, ताकी समय रहते कोरोना महामारी से निपटा जा सके। शहर के विभिन्न इलाकों में हुए इस कोरोना सतर्कता अभियान को लेकर आईपीएस अमित बुडानिया ने बताया कि झालावाड़ सतर्क है और जनता प्रशासन का पूरा सहयोग कर रही है।
0 comments:
Post a Comment