RPS प्रेम धनदेव की बहादुरी और साहस का परिचय हमेशा दिया जाएगा

उदयपुर। जिले के खेरवाड़ा में शनिवार को उपद्रवियों ने पथराव किया। जमकर उत्पात मचाया। उत्पात भी ऐसा कि पुलिसकर्मी ही डर से भाग छूटे। लेकिन इस बिगड़े माहौल में युवा आरपीएस अधिकारी प्रेम धनदेव ने बिलकुल भी साहस नहीं खोया। एक ओर उपद्रवी जमकर पथराव कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर प्रेम अपने साथियों को चीख-चीख कर वापस लौटने और उनमें साहस भरने का काम कर रही थीं।

गौरतलब है कि कई दिनों से इलाके में चले आ रहे उपद्रव को शांत करवाने और मौके को संभालने फं्रट पर आईपीएस कालूराम रावत, एएसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, इंस्पेक्टर संजीव स्वामी, हिमांशु सिंह सहित अन्य अधिकारी डटे रहे, लेकिन जापता आगे नहीं बढ़ा। आईजी बिनीता ठाकुर, डीएसपी प्रेम धनदेव और प्रशिक्षु आईपीएस रंजीता शर्मा इस माहौल में लगातार मोर्चा संभाले रही। आगजनी कर रहे, पथराव कर रहे उपद्रवियों के बीच इन अधिकारियों ने फोर्स को पीछे हटने की बजाय लगातार डटे रहने और मौका संभालने के लिए बेहद समझदारी और साहस से संभाले रखा। आज उपद्रव खत्म होने के बाद मौके पर बहादुरी से डटे रहने वाले अफसरों की तारीफ का जब मौका आया, तो आरपीएस प्रेम धनदेव के साहस के चर्चे चौतरफा हो रहे हैं।

Share on Google Plus

1 comments:

  1. Anonymous11:52 AM

    These are the one ways to realise private freedom and social justice. We are striving exhausting not be left behind by attending the worldwide sport exhibits, forums and lectures properly as|in addition to} conducting analysis on competitors’ video games in 카지노사이트 depth. In addition, Korea is a homeland of high-tech cell device producers similar to Samsung and LG. Crenova advantages from getting the quickest replace on the latest know-how and its information.

    ReplyDelete