सरकार ने 60 पुलिस निरीक्षक को दिया पदोन्नति का तोहफा, RPS बने

जयपुर। प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने 60 पुलिस निरीक्षक को पदोन्नति का तोहफा दिया है। इन पुलिस निरीक्षकों को राजस्थान पुलिस सेवा में पदोन्नत किया गया है। 10 सितंबर को हुई विभागीय डीपीसी की अनुशंसा पर इन अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा दिया गया है। राज्य के गृह विभाग ने इनकी पदोन्नती के आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गये हैं। इन्हें राजस्थान पुलिस अधिकारी की कनिष्ठ वेतन श्रंखला की वर्ष 2020-21 की रिक्तियों के विरुद्ध पदोन्नति दी गई है। पुलिस निरीक्षक बेसब्री से इस सूची का इंतजार कर रहे थे। बुधवार को सूची जारी होते ही पदोन्नत होने वाले निरीक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई और एक-दूसरे को बधाइयां देने का सिलसिला शुरू हो गया। 60 पुलिस निरीक्षक के पदोन्नत होने से राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारियों की संख्या में अब काफी इजाफा हो गया है।

ये हैं पदोन्नत होने वाले पुलिस निरीक्षक

पदोन्नत होने वाले पुलिस निरीक्षकों में ईश्वर सिंह, अब्दुल रहमान, सुनील कुमार, दिनेश कुमार, अनूप सिंह, बनवारी लाल, भैरूलाल, अचल सिंह देवड़ा, सुरेश कुमार, पुष्पेंद्र, राजू लाल, अनिल कुमार, शिवकुमार शर्मा, अजय कुमार, सुरेंद्र सिंह, रोहिताश लाल और लाभुराम विश्नोई शामिल हैं। इनके साथ ही इस सूची में लक्ष्मणराम, नरेश कुमार शर्मा, निकेत कुमार पारीक, सुखाराम विश्नोई, जुल्फीकार, अनिल पुरोहित, धरमवीर, ओमप्रकाश गोदारा, जयप्रकाश, दीपक खंडेलवाल, उज्जवल शर्मा, धर्मचंद विश्नोई, निसार खान, नरेंद्र कुमार, बालाराम, भवानी सिंह राठौड़, सुशील कुमार, शकील अहमद, हिमांशु शर्मा, शिवनारायण और रूप सिंह भी पदोन्नत किये गये हैं।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment