बीकानेर। अपने काम और कर्मठता की वजह से पहचाने जाने वाले पूगल एसएचओ महावीर प्रसाद अब नहीं रहे। महावीर प्रसाद एक मामले की तफ्दीश को लेकर बीकानेर से पूगल लौट रहे थे, जब उनकी गाड़ी का भीषण एक्सीडेंट हुआ। बीकानेर एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक महावीर प्रसाद और उनके साथ दो पुलिसकर्मी आरोपियों की तलाश में बीकानेर आए थे। वापसी में जयपुर हाईवे पर पेमासर के पास महावीर प्रसाद की कार हाईवे पर ट्रेलर में जा घुसी। जिसमें महावी प्रसाद और एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई।
इस सड़क हादसे में घायल एक अन्य पुलिसकर्मी को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में तत्काल ले जाया गया, जहां वह भी जिंदगी की जंग हार गए। बताया जा रहा है कि महावीर प्रसाद के साथ कांस्टेबल काशीराम धतरवाल की मौत हो गई। इस खबर के फैलते ही पूगल में शोक की लहर छा गई और भीषण हादसे को लेकर स्थानीय निवासियों ने दुख जताया है। गौरतलब है कि महावीर प्रसाद जयपुर के शास्त्री नगर थाना में भी सेवाएं दे चुके हैं। उनकी यहां सेवाएं आज भी याद की जाती हैं।
0 comments:
Post a Comment