इटावा पुलिस ने चोर गिरोह के 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

 इटावा। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए अन्र्तजनपदीय वाहन चोर गिरोह के 06 सदस्यों को चोरी की 05 मोटर साइकिल, अवैध असलहों तथा मोटर साइकिल के हिस्से पुर्जों के साथ किया गया गिरफ्तार।

घटना का संक्षिप्त विवरण:-

कल दिनांक 28.09.2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशानुसार सम्पूर्ण जनपद में संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चेकिंग हेतु अभियान चलाया गया था इसी क्रम में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा शास्त्री चैराहे पर पुलिस टीम के साथ चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा थाना कोतवाली पुलिस टीम को सूचना की गयी  कि कुछ अज्ञात संदिग्ध लोग नीलकण्ठ मंदिर के पीछे भोला सैयद वाले रास्ते की ओर गये है तथा उनके पास अवैध असलाह भी देखे गये है। सूचना के आधार पर थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर झाडियों मंे छिपकर देखा तो पाया गया कि झाडियों से आगे बने गड्डे में 06 व्यक्ति 05 मोटर साइकिल तथा मोटर साइकिल के कल पुर्जो के साथ खडे हुए है तथा उनमें से एक व्यक्ति औजारों से मोटर साइकिल के पुर्जे खोल रहा था।

06 व्यक्तियों का ऐसे सुनसान स्थान पर एकत्रित होना पुलिस टीम को संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी करके सभी 06 व्यक्तियों को पकड लिया गया तथा मौके पर उपस्थित 05 मोटर साइकिल तथा मोटर साइकिलों के पूर्जो के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त सभी मोटर साइकिल चोरी की है जो उक्त सभी 06 अभियुक्तों द्वारा विभिन्न स्थानों से चोरी की गयी थी तथा उक्त पूर्जे अन्य मोटर साइकिलों के जिन्हे चोरी किया गया था तथा अब उनके पूर्जों को बैचने के लिये खोला जा रहा है तथा गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से अवैध शस्त्र भी बरामद हुए।

अनावरित हुई घटनाएं-

1. दिनांक 26.09.2020 को गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र से एक प्लेटिना मोटर साइकिल चोरी की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 524/20 धारा 379 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था।

2. गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 01.09.2020 को थाना कोतवाली के अस्तल मंदिर के पास गैराज से एक बलैनो कार से बैटरी, टायर आदि सामान चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 484/20 धारा 380 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था।

3. गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 07.09.2020 को थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत कचहरी से एक मोटर साइकिल चोरी की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0 342/20 धारा 379 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसे चोरी करने के बाद खराब हो जाने के कारण अभियुक्तों द्वारा सैफई में छोडकर भाग गये थे।

4. गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अमर आशियाना होटल के नीचे स्थित वी मार्ट के सामने से एक मोटर साइकिल पैशन प्रो चोरी की गयी थी जिसके पुर्जो को अभियुक्तों द्वारा खोलकर/काटकर बेच दिया गया है।

अपराध करने का तरीका- गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग पहले रैकी करते है तथा ऐसी जगह चिन्हित करते है जहाँ भीड भाड कम हो तथा वाहन चोरी करके वाहन के इंजन व चेचिस नम्बर मिटा देते है और नम्बर प्लेट बदल देते है और फिर अपने साथी शिवम जो कि मोटर साईकिल मैकेनिक है। उसे दे देते है वह उस मोटर साइकिल/वाहन के काम मे आने वाले हिस्से पुर्जे खोल कर निकाल लेता है बाकी सामान कबाडियों को बेच देते है। 

थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा पकडा गया गिरोह शातिर किस्म का गिरोह है जिसमें सभी अपराधी अन्तर्जनपदीय गैंग के सद्स्य है जो पूर्व मे भी जनपद के अलग अलग थानों मे पकडे जा चुके है। अभियुक्त सनी और शिवम पूर्व मे भी अपना गैंग चला रहे थे जो वर्ष 2018 मे थाना फैंड्स कालोनी तथा एसओजी इटावा द्वारा भारी मात्रा में चोरी की मोटर साइकिलों व गैग के सभी सद्स्यों के साथ पकडा जा चुका है तथा अभियुक्त सनी द्वारा नया गैंग बनाकर जनपद में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः- 

1. सनी पुत्र अशोक कुमार नि0 लालपुरा थाना कोतवाली इटावा

2. निखिल यादव पुत्र सत्यवीर सिहं नि0 बरहीपुरा थाना कोतवाली इटावा

3. शिवा जाटव पुत्र संतोष जाटव नि0 बरहीपुरा थाना कोतवाली इटावा

4. शिवम प्रजापति पुत्र सुरेश प्रजापति नि0 ब्लॉक 10 राहतपुरा कालोनी थाना सिविल लाइंस इटावा

5. दानिश पुत्र मो0 राशिद नि0 कमरा नम्बर 247 ब्लॉक 16 काशीराम कालोनी आर टी आफिस के पीछे थाना सिविल लाइंस इटावा

6. आसिफ पुत्र वकील नि0 कमरा नम्बर 243 ब्लॉक 16 काशीराम कालोनी आर टी आफिस के पीछे थाना सिविल लाइंस इटावा

माल बरामदगीः-

1. 01 प्लेटिना मोटर साईकिल नम्बर यूपी 75 टी 3465(फर्जी नम्बर)

2. 01 हीरो होंडा स्प्लैंडर मोटर साईकिल नम्बर यूपी 80 यू 7628(फर्जी नम्बरप्लेट)

3. 01 बजाज डिस्कवर मोटर साईकिल लाल रंग

4. 01 हीरो होंडा सीडी डॉन मोटर साईकिल लाल रंग

5. 01 बजाज प्लसर मोटर साईकिल काला रंग बिना इंजन के

6. 01 नम्बर प्लेटयूपी 75 एन 5331 (चोरी हुई प्लेटिना की नम्बर प्लेट)

7. 01 अदद कार टायर अपोलो ब्रांड

8. 01 अदद कार बैटरी एमरोन ब्रांड

9. 01 अदद स्कूटर की स्टेपनी

10. 03 अदद अलॉय व्हील

11. मोटर साईकिलो के साइलेंसर ,मडगार्ड ,चैनकवर ,हैड व अन्य कल पुर्जे

12. 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 1 जिंदा कारतूस 315 बोर

13. 03 अदद नाजायज छुरा

14. जामा तलाशी से प्राप्त 900 रुपये

15. वाहन खोलने के औजार

अभियुक्तों पर पंजीकृत अभियोगो का विवरणः-

1. मु0अ0स0 527/20 धारा 411,413,414,420,467,468,471 भादवि थाना कोतवाली इटावा

2. मु0अ0स0 528/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली इटावा

3. मु0अ0स0 529/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली इटावा

4. मु0अ0स0 530/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली इटावा

5. मु0अ0स0 531/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली इटावा

6. मु0अ0स0 524/20 धारा 379,411 भादवि थाना कोतवाली इटावा

7. मु0अ0स0 342/20 धारा 379,411 भादवि थाना सिविल लाइंस इटावा

8. मु0अ0स0 484/20 धारा 380,411 भादवि थाना कोतवाली इटावा

अभियुक्त सनी व शिवम का आपराधिक इतिहासः-

1. मु0अ0स0 384/17 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली इटावा

2. मु0अ0स0261/18 धारा 411,413,414,420,467,468,471 भादवि थाना फ्रेंड्स कालोनी इटावा

पुलिस टीम का विवरणः- प्रभारी निरीक्षक श्री बचन सिह सिरोही, थाना कोतवाली इटावा, उ0नि0नीरज कुमार शर्मा, उ0नि0 चिन्तन कौशिक, उ0नि0कपिल कुमार, उ0नि0 मुकुंदलाल, का074 दानिश मोहम्म्द, का0271 संदीप, का 970 शुभम सारण, म0का0581 ममता तिवारी।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment