निर्भया स्क्वॉड ने जयपुर में गांधीगिरी से बांटे मास्क

 

जयपुर। शहर की पुलिस ने कोविड 19 से निपटने के प्रयासों में अपना अहम योगदान दिया है। ऐसे में विभिन्न स्तर पर जयपुर पुलिस की ओर से किए गए प्रयासों के चर्चे हैं। ताजा मिसाल ही लें, तो जयपुर में अपने काम की वजह से पुलिस महकमे के चर्चित निर्भया स्क्वॉड ने गांधीगिरी से शहर में मास्क बांट कर लोगों का दिल जीत लिया।

पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक निर्भया स्क्वॉड को मास्क वितरण की जिम्मेदारी सौंपी गई और प्रदेश के पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र यादव ने स्क्वॉड की टीम को मास्क वितरण के लिए झंडी दिखाकर रवाना किया। शहर में मास्क को लेकर विभिन्न स्तर पर अवेयरनेस कैंपेन चलाए जा रहे हैं। सरकारी और निजी स्तर पर मास्क वितरण भी किए जा रहे हैं। सरकारी, गैर-सरकारी संस्थाएं और संगठन इस मुहिम को गति देने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन जयपुर पुलिस के इस गांधीगिरी मास्क वितरण ने मुहिम को आगे बढ़ाने के साथ-साथ लोगों का दिल जीतने का भी काम किया है।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment